7 साल की बच्ची से रेप का प्रयास:मां ने देवर पर दर्ज कराया केस, धमकी देकर थाने जाने से रोकने का आरोप
7 साल की बच्ची से रेप का प्रयास:मां ने देवर पर दर्ज कराया केस, धमकी देकर थाने जाने से रोकने का आरोप

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर बेटी से रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने 18 जुलाई को 7 वर्षीय बच्ची को दुकान से सामान लाने भेजा। वापस आने पर आरोपी ने बच्ची को 20 रुपए का लालच देकर कमरे में बुलाया। यहां उसने बच्ची के साथ गलत हरकतें कीं और रेप का प्रयास किया। बच्ची रोते हुए किसी तरह कमरे से बाहर भाग निकली। उसने सारी बात अपनी मां को बताई। पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है। जब उसने घटना का विरोध किया तो देवर और उसके दो साथियों ने मारपीट की कोशिश की। उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो मां-बेटी को जान से मार देंगे। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।