सुजानगढ़ में लायन्स क्लब ने लगाया आई कैंप:एक ही दिन में की 144 मरीजों की जांच, 41 का ऑपरेशन के लिए चयन
सुजानगढ़ में लायन्स क्लब ने लगाया आई कैंप:एक ही दिन में की 144 मरीजों की जांच, 41 का ऑपरेशन के लिए चयन

सुजानगढ़ : लायंस क्लब सुजानगढ़ एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर की ओर से सीताराम पवनकुमार मौसूण के सहयोग से बुधवार को 23वें नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। क्लब सचिव लॉयन अशोक जाजू ने बताया कि ताल छापर अभ्यारण्य के रेंजर उमेश बागोतिया, डॉ. एसएन बजाज, डॉ. एसएन जांगिड़, लायंस क्लब के जोन 1 के चेयरपर्सन MJF लॉयन कमल तापड़िया, अध्यक्ष लॉयन प्रशांत पारीक, डॉ. नील ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। नगर परिषद सुजानगढ़ की सभापति नीलोफर गौरी ने कैंप का अवलोकन किया और लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।
शिविर में जयपुर से आए निजी हॉस्पिटल की टीम ने 144 रोगियों का परीक्षण किया एवम ऑपरेशन के लिए 41 रोगियों का चयन किया। क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रशांत पारीक ने आभार व्यक्त किया।
क्लब द्वारा रोगियों को मुफ्त दवाइयां एवम चश्मे दिए गए। संजय गोयल, पवन मौसूण, एडवोकेट रजनीकांत सोनी, देवकृष्ण मालपानी, CA रोहित शर्मा, कैलाश तंवर, देवेंद्र बेदी, एडवोकेट कैलाश खंडेलवाल, सहदेव सोनी, सुनीता तापड़िया, सुषमा मूंदड़ा, सुनीता रावतानी , चित्रा जगवानी, रेखा सोनी, कविता गोयल, सरिता जाजू, मोनिका सोनी, सुनीता बेदी, डॉ. प्रियंका सोनी ने व्यवस्थाएं संभाली। मोहम्मद अनवर मौलानी, गोपालचंद सोनी, गिरधारी प्रजापत, जयप्रकाश जांगिड़ ने अपनी सेवाएं दी।