3.770 किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार:फॉर्च्यूनर गाड़ी से करता है तस्करी,आरोपी के पास डेढ़ लाख रुपए भी मिले
3.770 किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार:फॉर्च्यूनर गाड़ी से करता है तस्करी,आरोपी के पास डेढ़ लाख रुपए भी मिले

सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने सीकर में 3.770 किलो अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी में तस्करी करता है। पुलिस को आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए नगद भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया के अनुसार बीती रात पुलिस टीम के द्वारा सांवली चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नाकाबंदी में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आराम से आकर रुकी। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को तेज स्पीड में वहां से भगाया और फिर तेजी से गाड़ी को बीकानेर बाईपास की तरफ ले जाने लगा। इसी दौरान हेड कांस्टेबल रतनलाल ने गाड़ी के फ्रंट ग्लास पर लाठी से वार किया। जिससे कि उसे गाड़ी का शीशा टूट गया। यह घटनाक्रम होने के बाद सीकर और आसपास के पुलिस थाना इलाके में नाकाबंदी करवाई गई।
डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस फरार गाड़ी की तलाश में लगी रही। बाईपास और आसपास के गांवों की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस टीम रवाना हुई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की गाड़ी मौल्यासी से सेवा की तरफ जा रही है। ऐसे में डीएसटी टीम और थानाधिकारी की टीम वहां के लिए रवाना हुई।
तासर से सेवा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर फॉर्च्यूनर गाड़ी सामने से आती दिखी। ऐसे में फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाना शुरू किया। तस्करों ने गाड़ी को करीब 500 मीटर तक रिवर्स दौड़ाया। पुलिस ने एक गाड़ी से टक्कर मारकर तस्कर की गाड़ी को रोका। ऐसे में गाड़ी में बैठा हरी बाठोद मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने ड्राइवर मनोज कुमार (33) पुत्र चिमनाराम जाट निवासी गोडिया बड़ा को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी से 3.770 किलो अफीम और डेढ़ लाख रुपए की नगदी मिली।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर पूर्व में भी फतेहपुर में मामले दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट के ही एक मामले में वह फरार चल रहा था। आरोपी और उसका साथी भीलवाड़ा से अफीम लेकर आते हैं। इसके बाद उन्हें शेखावाटी के चूरू,सीकर और झुंझुनू में अलग-अलग सप्लायर को सप्लाई करते थे। कोई उन पर शक ना करें इसलिए फॉर्च्यूनर गाड़ी में अफीम की तस्करी करते हैं। जप्त की गई अफीम की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। आरोपी की गिरफ्तारी में सदर थाना पुलिस के अलावा डीएसटी टीम के इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल हरीश सहित अन्य की भूमिका रही। पुलिस के मुताबिक यह अब तक सीकर जिले में अफीम जप्ती की सबसे बड़ी कार्रवाई है।