खेतड़ी में नहीं रूक रहा जंगली जानवर का आतंक, दस दिन में छठी बार अज्ञात जानवर ने बाड़े में बंधे चार मवेशी को किया शिकार
खेतड़ी में नहीं रूक रहा जंगली जानवर का आतंक, दस दिन में छठी बार अज्ञात जानवर ने बाड़े में बंधे चार मवेशी को किया शिकार

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में टोड़ी मौहल्ला पीछे बीती रात को एक जंगली जानवर ने किसान के मवेशियों का शिकार कर लिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मिले निशान पर पगमार्क लिए हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड 13 निवासी रामचंद्र वाल्मीकि पुत्र नत्थुराम ने अपने मकान के पास बने बाड़े में मवेशी बांध रखे थे। इस दौरान अचानक किसी अज्ञात जानवर ने एक मवेशी का शिकार कर लिया। पीड़ित ने बताया की रात को अज्ञात जानवर मवेशियों के बाड़े में घुसकर चार मवेशियों का शिकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों के खुले में घूमने की वजह से आए दिन किसानों के मवेशियों को नुकसान पहुंच रहा है और किसानों को पशुधन का गहरा आघात लग रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा किसान को मुआवजा देना चाहिए। आए दिन होने वाली जंगली जानवर की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इस संबंध में में वन विभाग के अधिकारियों को दी तो उन्होंने वन विभाग की टीम मौके पर भेजी। वन विभाग की तरफ से मौके पर पशु डॉक्टर व उनकी टीम को बुलाया गया, जहां उन्होंने घायल बकरी का उपचार किया।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी नगर पालिका की आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर ने घुसकर मवेशियों का शिकार करने की बीते दस सप्ताह में छठी बार बड़ी घटना है। वन विभाग ने वन्य जीव अभ्यारण में जंगली जानवर तो छोड़ दिए, लेकिन चार दीवारी मात्र चार पॉच फीट की ही बनाई है। इसके साथ ही वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में जंगली पशुओं के खाने व पानी की माकूल की व्यवस्था नहीं होने से आए दिन वह रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। वनपाल सत्यवान पूनिया ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है कि जंगली जानवर ने बकरी का शिकार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच करवाई जा रही है। वहीं वन कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाकर जंगली जानवर पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।