मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 5 लाख 21 हजार रुपए का वितरण
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 5 लाख 21 हजार रुपए का वितरण
बुहाना : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र सौंपकर खाते में राशि स्थानांतरण की गई। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान हरीकृष्ण यादव ने पात्र लोगों को राशि स्वीकृति पत्र सौंपे। इस अवसर पर प्रधान यादव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं से जरुरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया ने बताया कि मुयमंत्री कन्यादान योजना के वितिय सत्र 2025-26 के नो पात्र लोगों 5 लाख 21 हजार रुपए की स्वीकृति राशि के पत्र सौंपकर उनके खाते में स्थानांतरण की गई। इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक धर्मपाल कसाणा, छोटेलाल, यादराम यादव, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार जांगिड़ सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।