[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाई करोड़ रुपए से बनेगा बुहाना पंचायत समिति का नया कार्यालय भवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

ढाई करोड़ रुपए से बनेगा बुहाना पंचायत समिति का नया कार्यालय भवन

ढाई करोड़ रुपए से बनेगा बुहाना पंचायत समिति का नया कार्यालय भवन

बुहाना : जान जोखिम में डालकर पंचायत समिति कार्यालय के जर्जर भवन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुश खबर है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की पहल के बाद बुहाना पंचायत समिति कार्यालय का नया भवन बनेगा। भवन बनाने पर करीब ढाई करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। पंचायत समिति कार्यालय भवन बनाने के लिए राशि राज्य वित आयोग के कोटे से खर्च की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बुहाना में संचालित पंचायत समिति कार्यालय का भवन 1959 में बनाया गया था। वर्तमान में इस कार्यालय भवन की हालत दयनीय है। पूरा भवन जर्जर हो गया है। बारिश के समय पूरे कार्यालय भवन में पानी टपकता है। हरेक दीवार पर दरारें आ चुकी है। छत की पट्टियां टूटी पड़ी हैं। पुराना कार्यालय भवन होने के कारण इसकी नीचाई काफी हो गई है। तेज बारिश में पानी कार्यालय में घुस जाता है। कार्यालय में पानी घुसने से कई बार सरकारी दस्तावेज खराब हो चुके है।

इस तरह चली प्रक्रिया

बुहाना पंचायत के जर्जर भवन को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वर्ष 2023 में अनुपयोगी घोषित कर दिया था। जर्जर भवन में कार्यालय संचालित नहीं करने के लिए कार्मिकों को पाबंद किया गया था। स्थान अभाव के कारण कार्मिकों को मौत के साए में काम करना पड़ता है। पंचायत समिति कार्यालय का नया भवन बनाने के लिए साधारण सभा की बैठक में सर्व समति से प्रस्ताव पास करके नए भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार से 1 करोड़ 96 लाख रुपए की अनुमानित राशि स्वीकृत करने की मांग की गई थी। राज्य सरकार ने अब उक्त राशि से अधिक राशि देने की अनुसंशा कर दी है।

इनका कहना है-

बुहाना पंचायत समिति कार्यालय की काफी पुराना है। बारिश का पानी भरने से भवन जर्जर हो गया था। नए भवन के लिए करीब ढाई करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। उक्त राशि से दो मंजिला आधुनिक तकनीक से सज्जित भवन का निर्माण कराया जाएगा। धनराशि की कमी पड़ने पर राज्य सरकार से मांग की जाएगी। कार्यालय भवन का नक्शा एवं सभी फार्मेलिटी पूरी कर दी गई है। -हरीकृष्ण यादव, प्रधान, पंचायत समिति, बुहाना।

Related Articles