हरिद्वार से कांवड़ लेकर पोसाना पहुंचें कांवड़िए
हरिद्वार से कांवड़ लेकर पोसाना पहुंचें कांवड़िए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : हरिद्वार से कांवड़ लेकर पोसाना गांव के दो युवक मंगलवार सुबह गांव पहुंचे। गांव के अंकेश खैरवा, विकास ढेवा 10 जुलाई को दोपहर हरिद्वार से कांवड़ लेकर रवाना हुए थे। अंकेश पोसाना ने बताया की उत्तरप्रदेश सरकार कांवड़ियों के लिए लाइटो की स्पेशल व्यवस्था की गई है। हरियाणा राज्य में भी कांवड़ियों के लिए अलग अलग स्थानों पर सेवा की जा रही थी। 23 जुलाई बुधवार महाशिवरात्रि को शिवलिंग पर कांवड़ चढ़ाई जाएगी।