चूरू में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान:तबीयत खराब होने पर पति दवा लेने गया था, पीहर पक्ष ने दर्ज कराया मामला
चूरू में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान:तबीयत खराब होने पर पति दवा लेने गया था, पीहर पक्ष ने दर्ज कराया मामला
चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लोहा में एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक विवाहिता ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना उस समय हुई जब महिला के पति उसकी तबीयत खराब होने के कारण दवा लेने गया था। मृतका की पहचान अनू भार्गव (21) के रूप में हुई है। उसकी शादी लोहा गांव के लक्ष्मण भार्गव से हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर रतनगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। रतनगढ़ थाना के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार मृतका के भाई बृजेश भार्गव (32) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बृजेश नागौर का रहने वाला है। घटना सोमवार की रात की है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। मंगलवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।