[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा-इंटरनेट की सुविधा दे सरकार:सादुलपुर में डेटा नहीं होने से एफआरएस और ई-केवाईसी का काम रुका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा-इंटरनेट की सुविधा दे सरकार:सादुलपुर में डेटा नहीं होने से एफआरएस और ई-केवाईसी का काम रुका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा-इंटरनेट की सुविधा दे सरकार:सादुलपुर में डेटा नहीं होने से एफआरएस और ई-केवाईसी का काम रुका

सादुलपुर : सादुलपुर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा है। संघ की जिला सचिव सविता धोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आवश्यक सामग्री की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दिए गए मोबाइल फोन में नेट और वाई-फाई कनेक्शन नहीं है। डेटा के अभाव में एफआरएस और ई-केवाईसी का कार्य प्रभावित हो रहा है। संघ ने सिम और डेटा उपलब्ध कराने की मांग की है। कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन करने को स्वतंत्र होंगे। इस दौरान गीता अंगुरी, चंद्रकला, चित्रा, दर्शना, छननो, कलावती, कृष्णा, सरोज और गीता ददरेवा सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Related Articles