सिंगनोर की रीतू चौधरी को मिली स्कूटी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनांतर्गत जिले के ग्राम गोदारा का बास तन सिंगनोर निवासी रीतु चौधरी को राज्य सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की गई है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में उन छात्राओं का मेरिट से चयन कर उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष स्कूटी प्रदान की जाती है जो अपनी कक्षा 12 में उच्च स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा में भी अध्ययन जारी रख लगातार उच्चतम अंक हासिल कर रही हों।
शहीद जेपी जानू स्कूल की 12वीं विज्ञान संकाय में भी रितु चौधरी रही थी अव्वल: मेधावी व होनहार छात्रा रितु चौधरी सत्र 2021-22 में भी झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में अव्वल रहकर तात्कालीन सत्र का रिकॉर्ड भी उसने अपने नाम किया था।