सूरजगढ़ में जादूगर एस के भाटी की टीम का किया सम्मान
सूरजगढ़ में जादूगर एस के भाटी की टीम का किया सम्मान

सूरजगढ़ : आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी व उप-सरपंच राकेश कुमार मनीठिया के नेतृत्व में सूरजगढ़ में जादूगर एस.के. भाटी और उनकी पूरी टीम का भव्य सम्मान किया। शहर के पुराने बस स्टैंड पर केडिया धर्मशाला में लगभग 15 दिन से मशहूर जादूगर एस.के. भाटी अपनी टीम के साथ जादू की अद्भुत कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। जादू कला के कई कारनामें वाकई में लोगों को हैरत में डालने वाले और आश्चर्यचकित करने वाले थे।
सूरजगढ़ शहर में अंतिम शो यानी कार्यक्रम के समापन पर जादूगर सुरेन्द्र कुमार भाटी, मैनेजर मुकेश कुमार राठी, जूनियर जादूगर एसके भाटी, हीरालाल, साउंड मास्टर सुरजीत चौहान, दक्ष कुमावत, विक्रम, मांगीलाल, पूजा, नीतू वर्मा आदि कलाकारों का फूल माला और साफ़ा पहनाकर सम्मान किया। वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नगद राशि का लिफ़ाफ़ा भेंट किया गया। लेखक धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित ‘क्रांति का आगाज़’ और ‘आज़ादी की राहों में’ पुस्तक जादूगर एसके भाटी और उनकी टीम को भेंट की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह, धर्मपाल गाँधी, उप सरपंच राकेश कुमार, दरिया सिंह डीके, हितेश शिल्ला, राकेश गुरावड़िया, सुनील गाँधी, संपादक अंजू गाँधी, प्रियांशी मनीठिया, महेश चांदोलिया, रामस्वरूप नानवाल, मोंटी शर्मा, राजू ठेकेदार, अमित शर्मा, आनंद, विष्णु वर्मा आदि अन्य लोग मौजूद रहे। टीम मैनेजर मुकेश कुमार राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।