खेतड़ी नगरपालिका के वार्ड नं 3 में रास्ते में अतिक्रमण से वार्डवासी परेशान : तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन देकर रास्ता खुलवाने की लगाई गुहार
बीमार व्यक्ति के लाने ले जाने के लिए भी नहीं है रास्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका के वार्ड नं 3 में घर जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण होने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन देकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड तीन में प्लाट व मकानों में जाने के लिए पूर्व में 8 फीट का रास्ता छोड़ा गया था। लेकिन बीच रास्ते में आने वाले पुरूषोत्तम ने अपने मकान के आगे पैड़ी बनाकर व छड़ी डालकर रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे आम रास्ते में अतिक्रमण होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते के अभाव में कोई व्यक्ति बीमार होने पर वाहन को भी आगे नहीं ले जा पा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नर्वदा देवी एवं पुजा देवी ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर पूर्व में न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी। इस दौरान रास्ता आठ फीट का रखने का राजीनामा कर लिया गया था। इसके बावजूद उक्त व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया गया है। जब वार्डवासियों की ओर से रास्ता खोलने के लिए कहा जाता है तो वह लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।वार्डवासियों ने तहसीलदार से गुहार लगाई है कि उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर रास्ता खुलवाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि अगर रास्ता नहीं खुलवाया गया तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर सुरजभान, लोकेश, निशांत, लालचंद, शारदा देवी, नर्वदा देवी, पुजा देवी सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थे।