स्मार्ट मीटर और पाठ्यक्रम में बदलाव का किया विरोध:लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, कहा- सरकार निजी कंपनियों को पहुंचा रही फायदा
स्मार्ट मीटर और पाठ्यक्रम में बदलाव का किया विरोध:लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, कहा- सरकार निजी कंपनियों को पहुंचा रही फायदा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। सिहाग ने बताया कि स्मार्ट मीटर में अनियमितताओं के कारण उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में परेशानी हो रही है। बरसात में जगह-जगह जलभराव से आम जनता प्रभावित है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाली नीतियां बना रही है।
कांग्रेस ने ज्ञापन में स्कूली पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव का विरोध किया है। साथ ही पेयजल संकट और कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है। कार्यकर्ताओं ने जल निकासी की व्यवस्था और बिजली बिल समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है। कार्यक्रम में बलारां सहकारी समिति अध्यक्ष सुभाष पूनिया, प्रधान मदन सेवदा, चेयरमैन मुस्तफा कुरैशी और युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आकाश कुमावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।