बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देशभर से बाबा की चौखट पर पहुंच रहे श्याम भक्त
बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देशभर से बाबा की चौखट पर पहुंच रहे श्याम भक्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से आए लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटूधाम तक श्रद्धालु निशान पदयात्रा कर बाबा के जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं। हारे का सहारा बाबा श्याम के उद्घोष से संपूर्ण धाम गूंज रहा है। बाबा श्याम का विशेष आकर्षण सतरंगी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया है।श्रद्धालु तोरणद्वार, अस्पताल चौराहा, शनि मंदिर व 40 फुट रास्ता होकर मेला ग्राउंड पहुंच रहे। 75 फुट की लंबी 14 कतारों में कतारबद्ध होकर दर्शन करने की सुव्यवस्था की गई है।श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा दर्शन को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कमेटी के सुरक्षा गार्ड, RAC जवान और होमगार्ड्स लगातार सेवाएं दे रहे हैं।थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात है जो पूरी सतर्कता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है।