नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्यवाही, अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अलग अलग मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया,कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमों गठन कर करीब 29 स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया,थाना अधिकारी सुनीता बॉयल ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कुल 03 टीमों द्वारा करीब 29 स्थानों पर दबिश दी जाकर स्थायी वारंटी 1. खेताराम के दो वारंट,रतन लाल को गिरफतार किया गया व अमित जैफ उर्फ चांद की जमानत रसीद प्राप्त की गई। अवैध हथियारों के साथ सोशल मिडिया पर फोटो पोस्ट करने वाले विनोद कुमार, अमित जाखड़ व राजकुमार उर्फ पोल्या सहित हिस्ट्रीशीटर देवीलाल को धारा 170 बीएनएस में गिरफतार किया गया है।