[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में पुलिस आई एक्शन मोड पर, भीड़ में वारदातों को अंजाम देने वाले एक दर्जन संदिग्धों को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में पुलिस आई एक्शन मोड पर, भीड़ में वारदातों को अंजाम देने वाले एक दर्जन संदिग्धों को किया गिरफ्तार

खाटूश्यामजी में पुलिस आई एक्शन मोड पर, भीड़ में वारदातों को अंजाम देने वाले एक दर्जन संदिग्धों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध बाबा श्याम की धार्मिक नगरी में लगातार बढ़ती भीड़ के साथ सक्रिय हो रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। शनिवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग, फर्जी फोन-पे लेन-देन और जेबतराशी जैसी वारदातों में संलिप्त एक दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया।थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि धार्मिक नगरी में भीड़ बढ़ने के साथ ही संदिग्धों की वारदात की बार बार शिकायते मिल रही थी पुलिस ने टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिस टीमों ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए मुकेश कुमार डूकिया, प्रकाश गुर्जर दांतला,प्रकाश निवासी नेछवां, नरेंद्र निवासी मण्डा,भास्कर कुमार नवलगढ़, विनोद वर्मा नांगल भीम श्रीमाधोपुर,अंकित सिंह नेछवा, राजेंद्र सिंह सिरसा नेछवा, चैतक जाट रघु नगर नई दिल्ली, समसार नगला भवानी फिरोजाबाद यूपी, मनोज रेगर व धर्मपाल वर्मा निवासी अलोदा को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया‌। सभी आरोपियों की संबंधित थानों से अपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया व आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शनिवार, रविवार, एकादशी और द्वादशी जैसे भारी भीड़ वाले दिनों में वारदातों को अंजाम देते थे। दर्शनार्थियों की आस्था और भीड़ का फायदा उठाकर ये गिरोह सक्रिय हो जाते थे।पुलिस का कहना है कि खाटू धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ-साथ अपराधियों की मौजूदगी भी चिंता का विषय बनती जा रही है। पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को देने को कहा है। शनिवार को दर्शन मार्ग की एक वैष्णव मिष्ठान भण्डार दुकान पर प्रसाद ले फोन पे कर जाने लगा ।लेकिन दुकानदार ने जांच की तो पैसा नहीं आये।आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया। थानाधिकारी चौबे ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलाकर धार्मिक नगरी को अपराधमुक्त रखने का प्रयास जारी रहेगा।

Related Articles