खेतड़ी में पुर्व पुलिस महानिदेशक रवी प्रकाश मेहरड़ा का किया नागरिक अभिनंदन
खेतड़ी में पुर्व पुलिस महानिदेशक रवी प्रकाश मेहरड़ा का किया नागरिक अभिनंदन

खेतड़ी : डॉ. अम्बेडकर मेघवंशी विकास संस्थान एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भोपालगढ़ रोड स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन परिसर में पूर्व डीजीपी डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा का सेवानिवृत होने के बाद पहली बार खेतड़ी आगमन पर नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता खेतड़ी नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की। डॉ रवि प्रकाश महेरडा का आगंतुकों ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हए डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा कि वे अपनों के बीच आकर घर जैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें जनसेवा के लिए पूरा समय मिलेगा और वे समाज की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने युवाओं को ईमानदारी के साथ देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रवण दत्त नारनोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, सुरेश राजोता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में महावीर प्रसाद तोगड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व आईएएस इंद्राज सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा, प्रोफेसर जगबीर, शंकर बबेरवाल, कुलदीप गुर्जर, नागरमल डिकवाल, केदार खींची, उम्मेद सिंह निर्वाण, पुलिस उपाधीक्षक जुल्फिकार अली, लिलाधर सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।