इस्लामपुर की सरकारी स्कूल के सामने पुराना कुआं धंसा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
इस्लामपुर की सरकारी स्कूल के सामने पुराना कुआं धंसा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : चूणा चौक स्थित सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उमावि के सामने काफी समय पहले कुआं हुआ करता था। कुएं में पानी सूखने के कारण कुएं को तोड़कर जगह को समतल कर दिया गया था।पंचायत की ओर से पूरे चौक में इंटरलॉक सड़क का निर्माण करवा दिया गया। पुराने कुएं को तोड़कर उसमें पूरी तरह से मिट्टी का भराव नहीं किया गया जिसके चलते बारिश का पानी जाने से कुआं लगभग 1 फीट नीचे धंस गया है ओर उसमें एक बड़ा हॉल भी हो गया है जिसमें बारिश का पानी जाता रहता है। पुराना कुआं सरकारी स्कूल के ठीक सामने है और इधर से दिनभर पैदल राहगीरों सहित वाहन चालकों का आना-जाना लगा रहता है। इन दिनों बारिश का मौसम भी चल रहा है ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुराना कुआं सड़क के नीचे होने से ज्यादातर ग्रामीणों को इस बारे में पता भी नहीं है जिसके चलते लोग कुएं के ऊपर से दिनभर गुजरते रहते हैं। अगर समय रहते मिट्टी का भराव करवाकर कुएं को दुरुस्त नहीं करवाया गया तो कभी भी कोई जनहानि हो सकती है।