भूमाफियाओं की सार्वजनिक जमीनों पर नजर, जोहड़ी को खुर्दबुर्द करने का मामला गरमाया
भूमाफियाओं पर लगाए डराने धमकाने का आरोप, विधायक बोले एक इंच जमीन पर भी नहीं होने दिया जाएगा कब्जा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पलसाना मार्ग पर स्थित आमावली जोहड़ी के मामले में कीर समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने विधायक सुभाष मील से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। विधायक सुभाष मील ने कहा कि कुछ समय पहले ग्रामीणों ने बताया था कि आमवाली जोहड़ी पर भूमाफिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उस समय भी उनको आश्वस्त किया था कि ग्रामीणों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया था कि आम वाली जोहड़ी वर्षों पुरानी जोहड़ी है। जहां पर पुराना बरगद का पेड़, तिबारी बनी हुई है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा के तहत खुदाई सहित अन्य कार्य वहां करवाए गए है। जिसे भूमाफियाओं ने खुदबुर्द कर जोहड़ी पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा उक्त भूमि को बचाने के लिए वहां पर तारबंदी ओर खंभे लगाने की कोशिश की थी। भूमाफियाओं ने तारबंदी ओर खंभे नहीं लगाने दिए। जिसके बाद विवाद और गहरा गया और भूमाफियाओं ने कार्यकर्ताओं पर थाने में केस दर्ज करवा दिया। केस दर्ज होने के बाद आमावाली जोहड़ी का मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। गौरतलब है कि जब इस जमीन पर रातों रात जेसीबी चलाकर ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्य को ध्वस्त कर समतलीकरण का कार्य किया जाने लगा तो ग्राम विकास अधिकारी ने प्रशासन को शिकायत की थी जिसके बाद यह मामला सामने आया था। भूमाफियाओं ने वहां लगे शिलालेख को भी खुद बुर्द कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों के विरोध करने पर भूमाफिया मौके से भाग गए। अब ग्रामीणों ने जब इस जोहड़ी की जमीन को बचाने के लिए तारबंदी करने का प्रयास किया गया तो मामला फिर तूल पकड़ गया है। अब विधायक ने कहा है कि किसी भी स्थिति में आम वाली जोहड़ी पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। समाज की वहां आस्था जुड़ी हुई है। ओर सभी जानते है कि भूमाफिया किनके लोग है। और गलत तरीके से जोहड़ी की जमीन को नाम करवाने का काम किया गया है। जिसकी भी जांच की जाएगी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जोहड़ी पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।