पाटन में बालेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढी:कीचड़ और जलभराव यात्रा कठिन, मेले से पहले मरम्मत की मांग
पाटन में बालेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढी:कीचड़ और जलभराव यात्रा कठिन, मेले से पहले मरम्मत की मांग

पाटन : पाटन क्षेत्र के बालेश्वर धाम जाने वाले मार्ग की स्थित अब श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान यह समस्या और अधिक गंभीर हो गई है। रास्ते पर जगह-जगह कीचड़ और जलभराव है। टूटी सड़कों पर वाहन फंस रहे हैं। नीमकाथाना सहित अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले श्रद्धालु परेशान हैं। कई स्थानों पर वाहनों के दलदल में फंसने से घंटों जाम लग जाता है।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद प्रशासन ने केवल मिट्टी डालकर सतही मरम्मत की। बारिश के कारण यह मिट्टी भी कीचड़ में बदल गई है। कुछ दिनों में यहां विशाल मेला लगने वाला है। पीडब्ल्यूडी विभाग की कनिष्ठ अभियंता अंजना बाटर ने बताया-नई सड़क की स्वीकृति के बाद ही स्थाई समाधान संभव है। क्रेशर जोन में आने-जाने वाले वाहनों से मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। फिलहाल क्रेशर संचालकों के सहयोग से मोरम डालकर अस्थाई समाधान किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को कम से कम असुविधा हो।