बिल्डिंग के पास खड़ी बाइक चोरी :मास्क लगाकर आया चोर लेकर फरार हुआ,नवलगढ़ पुलिया की तरफ ले गया बाइक
बिल्डिंग के पास खड़ी बाइक चोरी :मास्क लगाकर आया चोर लेकर फरार हुआ,नवलगढ़ पुलिया की तरफ ले गया बाइक

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में बिल्डिंग के पास खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। साफ-सफाई का काम करने वाले युवक की बाइक मुंह पर मास्क लगाकर आए चोर ने चुरा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाशी कर रही है।

कैलाश नगर निवासी पूरन ने सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट लेकर बताया कि वह साफ-सफाई का काम करते हैं। वह पिपराली रोड पर स्थित ग्रेट ईस्टर्न शोरूम में साफ-सफाई का काम करते हैं। दोपहर के समय उन्होंने अपनी बाइक को वहां बिल्डिंग के पास वाली गली में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने बनाई गई पार्किंग में करीब 2 बजे खड़ा किया था।

इसके बाद जब 3 बजे वापस लौटे तो देखा कि बाइक वहां पर नहीं है। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि मुंह पर मास्क लगाकर आए चोर ने उनकी बाइक को चोरी किया। जो उसे चोरी करने के बाद नवलगढ़ पुलिया की तरफ लेकर गया।
फुटेज देखने पर सामने आया कि चोर चोरी करने के पहले करीब 30 से 40 सेकंड तक बाइक पर ही बैठा रहा जिससे कि किसी को शक ना हो कि वह बाइक चोरी कर रहा है। बता दें कि सीकर शहर में उद्योग नगर और कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, बेहद कम मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है।