[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के नए एसपी होंगे प्रवीण नायक नूनावत:कहा- साइबर क्राइम खत्म करना प्राथमिकता, भुवन भूषण यादव बीकानेर ACB में DIG लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के नए एसपी होंगे प्रवीण नायक नूनावत:कहा- साइबर क्राइम खत्म करना प्राथमिकता, भुवन भूषण यादव बीकानेर ACB में DIG लगाए

सीकर के नए एसपी होंगे प्रवीण नायक नूनावत:कहा- साइबर क्राइम खत्म करना प्राथमिकता, भुवन भूषण यादव बीकानेर ACB में DIG लगाए

सीकर : राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात को 91 IPS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सीकर के एसपी भुवन भूषण यादव को उप महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), बीकानेर लगाया गया है। उनकी जगह प्रवीण नायक नूनावत को सीकर का नया एसपी लगाया गया है।

नायक इससे पहले ATS जयपुर में एसपी के पद पर कार्यरत थे और नीमकाथाना व चूरू में भी एसपी रह चुके हैं। एसपी प्रवीण नायक ने बताया- उनकी पहली प्राथमिकता सीकर में बढ़ते साइबर क्राइम को खत्म करना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग साइबर ठगी से बच सकें।

उन्होंने कहा- सीकर एक एज्युकेशन हब है। यहां पढ़ने वाले बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध और नशे से दूर रखने पर जोर देंगे। नायक ने जिले में गैंगस्टर और गैंगवार को खत्म करने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मुखबिरी तंत्र को मजबूत कर आपराधिक घटनाओं पर समय रहते अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही, भौगोलिक परिस्थितियों और अपराध के विश्लेषण के आधार पर क्राइम कंट्रोल की रणनीति बनाई जाएगी। नायक सोमवार को सीकर एसपी के पद पर कार्यभार संभालेंगे।

Related Articles