[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री का ब्यूरोक्रेट्स पर कंट्रोल नहीं:अलवर में कहा- बीजेपी राज में शेर की सीमा सरकाने वाले माफिया भी आ गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री का ब्यूरोक्रेट्स पर कंट्रोल नहीं:अलवर में कहा- बीजेपी राज में शेर की सीमा सरकाने वाले माफिया भी आ गए

डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री का ब्यूरोक्रेट्स पर कंट्रोल नहीं:अलवर में कहा- बीजेपी राज में शेर की सीमा सरकाने वाले माफिया भी आ गए

अलवर : मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में मुख्यमंत्री और एक IPS के बीच धक्का-मुक्की की चर्चा पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुटकी ली। अलवर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में कहा- प्रदेश के लोग पूछना चाहते हैं कि ‘IPS ने मुख्यमंत्री को धक्का मारा या मुख्यमंत्री ने आईपीएस को धक्का दिया।’ हमारे मुख्यमंत्री को धक्का मार दिया तो हमारा जीना ही बेकार हो गया। हम तो सीएम के साथ होंगे।

मुख्यमंत्री जी आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। ये नारा कांग्रेस को लगाना पड़ेगा। डोटसरा ने यह बात शनिवार को अलवर के स्वरूप विलास होटल में कांग्रेस की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली में कही। डोटासरा आगे बोले- एक अधिकारी कि हिम्मत कैसे हो सकती है कि मुख्यमंत्री को धक्का मार दे। जबकि वह अधिकारी उसी सीएमओ में कार्यरत है। बीजेपी के ही एमएलए व मंत्री कह रहे हैं कि कब पर्ची बदलेगी। मुख्यमंत्री का ब्यूरोक्रेट्स पर कंट्रोल नहीं है।

कार्यक्रम के दाैरान मंच पर बड़े नेताओं को बड़ी माला से स्वागत करते कांग्रेस के कार्यकर्ता।
कार्यक्रम के दाैरान मंच पर बड़े नेताओं को बड़ी माला से स्वागत करते कांग्रेस के कार्यकर्ता।

जयपुर का RTO नहीं बदल पाए डिप्टी सीएम

डोटासरा ने कहा- सीएमओ वाले अफसरों ने अपनी सेंटिंग करके पद बांट लिए। दूसरी तरफ डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को बना दिया। वे जयपुर से आते हैं लेकिन जयपुर का RTO नहीं बदल पा रहे। इससे ज्यादा क्या शर्म की बात है।

डॉ. किरोड़ी मीणा ने बोला कि हर दिन 8 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। मंत्रियों के पास आरएसएस के पीए लगे हैं। वे भारती भवन से इशारा लेकर फाइल को यस या नो करता है। उससे पहले मंत्री की औकात नहीं फाइल साइन कर दें।

शेर की सीमा सरकाने वाले माफिया भी आ गया

डोटासरा ने कहा- ‘जय हो भजनलाल जी। भजनलाल जी गुस्सा मत करो। कुछ काम करो। ये पर्ची तो निकल गई। लेकिन कुछ काम तो करो।’ कोई व्यक्ति नहीं चाहता था कि हमारा मुख्यमंत्री भजनलाल बने। कोई बीजेपी का एमएलए भी नहीं चाहता था। लेकिन हम संविधान को मानने वाले लोग हैं इसलिए हमने उनको सीएम मान लिया।

सीएम बनने के बाद कुछ नहीं किया। अब पंचायत चुनाव नहीं कराना, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद कर दो, बजरी माफिया, खनन माफिया हाउस और अब तो शेर की सीमा सरकाने वाले माफिया भी आ गया। ऐसे हालत हो गए। इसलिए संविधान को खतरा है और संविधान बचाओ रैली करनी पड़ी है।

स्वरूप विलास होटल में संविधान बचाओ रैली के दौरान आमजन।
स्वरूप विलास होटल में संविधान बचाओ रैली के दौरान आमजन।

आरएसएस ने तो संविधान की पर्चियां जलाई थी

डाेटासरा ने कहा- संविधान ‘बाबा साहब’ ने बनाया। आरएसएस ने संविधान की पर्चियां जलाई थी। बाबा साहब के खिलाफ धरने और प्रदर्शन किया। ये तिरंगा झंडा तक नहीं लगाते थे। ये आरक्षण ही नहीं वोट को खत्म करने की साजिश करने में लगे हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र में मत चुराने का काम किया। अब बिहार में लगे हैं। ये पंचायत व नगर निकाय चुनाव भी इसलिए नहीं करा रहे कि पहले मत चुराने वाले एजेंडा पूरा करने में लगे हैं। उसके बाद राजस्थान के निकाय और पंचायत चुनाव कराना चाहते हैं।

भविष्य में जूली पर ED आएगी, भूपेंद्र यादव के घर ED कब पहुंचेगी

हंसी मजाक लहजे में डोटसरा ने कहा- भविष्य में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के तो पक्का ईडी भिजवाकर रहूंगा। जब भूपेंद्र यादव के ईडी चली जाए, तब मानना कि देश संविधान के अनुसार चल रहा है। 500 करोड़ रुपए का घोटाला केवल एक सीमा खिसकाने में हो रहा है। इन्होंने तो इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम पर पता नहीं कितने घोटाले किए हैं।

मोदी सरकार में अहंकार, 80 देशों में गए, ट्रंप ने फटकारा

डाेटासरा ने कहा- मोदी सरकार को सत्ता और पैसे का नशा है। एजेंसियों का दुरुपयोग करने में लगे हैं। विदेशों में घूम रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। अब मोदी विदेशी कपड़ा और विदेशी दौरा करने में लगे हैं। 80 से ज्यादा देशों में जा चुके हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकाकर सीज फायर करा दिया। ट्रंप ने तो इतना तक कह दिया कि पांच जगुआर विमान गिरा दिए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष को बुलाकर डिनर कराया। अब मोदी एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा – अलवर के मंत्री माफिया से मिल गए

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सरिस्का बाघ विहीन हो गया था। तब कांग्रेस सरकार के प्रयासों से शुरुआत में तीन टाइगर लेकर आए। अब सरिस्का में 48 टाइगर हो गए लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे दोनों वन मंत्रियों के होते हुए टाइगर का (CTH) क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट को बदल रहे हैं। ये खान माफिया को फायदा देने के लिए हो रहा है। ताकि खानें चालू हो सकें। दूसरी तरफ किसान की जमीनों की तरफ CTH काे शिफ्ट करने में लगे हैं। किसान उनको पैसा नहीं दे सकता है। इसलिए टाइगर रहने की जगह को बदलकर किसान की जमीन को सीटीएच में बदल रहे हैं। ताकि माफिया राज करे।

जूली ने कहा- हम इसे लोकसभा में उठाएंगे। एक-एक कांग्रेस का व्यक्ति पूरे जिले में गांव-गांव ढाणी जाकर आमजन को बताएंगे कि किस तरह भ्रष्टाचार हो रहा है। ये टाइगर का पता बदलने में लगे हैं। ये नहीं हो सकता है। टाइगर जंगल का राजा है जहां रहता आया है वहीं रहेगा।

मैं सुप्रीम कोर्ट जाओगा। जो भ्रष्टाचारी खनन माफिया से मिल गए हैं, उनको जनता जवाब देगी। अलवर जिले में केवल सरिस्का और सिलीसेढ़ है जिससे पूरा अलवर जिला कमाकर खा सकता है। ये लोग उसे ही खत्म करने में लगे हैं। हम भ्रष्टाचारियों को उनके मंसूबे पर कभी सफल नहीं होने देंगे।

जितेन्द्र सिंह बोले– “देश को दोबारा आज़ाद कराने की जरूरत”

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, “आजाद भारत के इतिहास में अलवर का योगदान अहम रहा है। महाराज जय सिंह ने महात्मा गांधी के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी और जेल में उनकी हत्या हुई।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल कर रही है और संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, “सरिस्का में आदिवासियों को हटाकर जमीन अडानी को दी जा रही है। देश को डर और तानाशाही से मुक्त कराने के लिए हमें फिर से आज़ादी की लड़ाई लड़नी होगी।”

सुखजिंदर रंधावा: “जूली-डोटासरा की जोड़ी भाजपा को खत्म कर देगी”

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा, “जाट और सिख किसान की जोड़ी जब मजबूत होती है। तब सब कुछ संभव होता है। जूली और डोटासरा की जोड़ी भाजपा को खत्म करने में सक्षम है।” उन्होंने कहा, “जो लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। वह असल में देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा नफरत फैला रही है।”

Related Articles