डीबी अस्पताल में ऑर्थो डॉक्टर ओपीडी समय में गायब:मरीज एक घंटे तक करते रहे इंतजार, प्रिंसिपल ने की कार्रवाई की सिफारिश
डीबी अस्पताल में ऑर्थो डॉक्टर ओपीडी समय में गायब:मरीज एक घंटे तक करते रहे इंतजार, प्रिंसिपल ने की कार्रवाई की सिफारिश
चूरू : चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल में शनिवार को ऑर्थो विभाग में मरीजों को डॉक्टर के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार को इसकी सूचना मिली। उन्होंने तुरंत ऑर्थो ओपीडी का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑर्थो विभाग के डॉ. वीरेन्द्र सिंह शेखावत अपनी सीट पर नहीं मिले। प्रिंसिपल उनके घर जाने की तैयारी में थे, तभी डॉ. शेखावत अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में उनकी गाड़ी का आने का समय रिकॉर्ड हो गया।
डॉ. पुकार ने बताया कि डॉ. शेखावत के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली थीं। वे अस्पताल के समय में घर पर मरीजों को देखते थे। प्रिंसिपल ने डॉ. शेखावत से आयुष्मान योजना के तहत किए गए कार्यों का विवरण भी मांगा है। डॉ. शेखावत का कहना है कि वे एलर्जी की समस्या के कारण चाय पीने गए थे। इस मामले में प्रिंसिपल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही चिकित्सा विभाग के निदेशक को भी कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921146

