[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की उम्मीद:हेप्टाथलन के लिए तनूश्री धनखड़ जर्मनी पहुंची, 10 हजार खिलाड़ियों का टूर्नामेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की उम्मीद:हेप्टाथलन के लिए तनूश्री धनखड़ जर्मनी पहुंची, 10 हजार खिलाड़ियों का टूर्नामेंट

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की उम्मीद:हेप्टाथलन के लिए तनूश्री धनखड़ जर्मनी पहुंची, 10 हजार खिलाड़ियों का टूर्नामेंट

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा की एथलीट तनूश्री धनखड़ जर्मनी के राइनकहर में होने वाले 32वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह इस प्रतियोगिता में हेप्टाथलन स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।

यह बहु-खेल आयोजन 16 से 27 जुलाई तक जर्मनी के छह शहरों में होगा। इसमें दुनिया भर से करीब 10,000 खिलाड़ी 18 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि उनकी बेटी दो दिवसीय हेप्टाथलन में भाग लेगी।

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में पदक जीते

हेप्टाथलन में एथलीट को दो दिन में सात ट्रैक और फील्ड इवेंट्स पूरे करने होते हैं। तनुश्री वर्तमान में पटियाला के एनआईएस सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं। साथ ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं।

तनूश्री ने अंडर-20, अंडर-23, सीनियर नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में पदक जीते हैं। खेल विशेषज्ञों को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस अवसर पर उनके दादा रामजीलाल धनखड़, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी और तनूश्री की दादी सुदेश धनखड़, रिटायर्ड सुबेदार गोकुलचंद, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़, रतनवीर, महेंद्र धनखड़ और पटियाला के कोच ने तनू को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वह ऐतिहासिक प्रदर्शन कर स्वदेश लौटेगी।

Related Articles