[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के बवाई में जमीन से हटाया अतिक्रमण:पुलिस थाने के नए भवन का होगा निर्माण, 10 साल बाद सुझला विवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

खेतड़ी के बवाई में जमीन से हटाया अतिक्रमण:पुलिस थाने के नए भवन का होगा निर्माण, 10 साल बाद सुझला विवाद

खेतड़ी के बवाई में जमीन से हटाया अतिक्रमण:पुलिस थाने के नए भवन का होगा निर्माण, 10 साल बाद सुझला विवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा 

बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई में पुलिस थाने के भवन के लिए अपनी जमीन मिल पाएगी। शनिवार को प्रशासन ने थाने के लिए आवंटित जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि बबाई में पुलिस थाने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्टेट हाईवे 13 पर जमीन का आवंटन किया था। जब पुलिस थाने भवन के लिए आवंटित जमीन की नपती की गई तो पता चला की उक्त जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। इस दौरान जांच करने पर सामने आया कि पंचायत द्वारा पूर्व में सरकारी जमीन कुछ लोगों को दे दी गई थी जिस पर लोगों द्वारा अपना कब्जा कर लिया गया था। इस दौरान तहसील रिकॉर्ड में थाने के लिए आवंटित की गई जमीन किसी के नाम दर्ज नहीं होने की बात सामने आई। जिसके बाद प्रशासन ने सरकारी भूमि होने पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान तहसीलदार, पटवारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस थाने के लिए आवंटित की गई जमीन की नपती कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पुलिस थाना भवन के लिए जमीन पर विवाद होने के कारण पिछले काफी समय से चौकी के भवन में थाने का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस थाने भवन का जल्द निर्माण कार्य करवाया जाएगा, जिससे थाने का विस्तार व संचालन सुचारू रूप से हो पाएगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान डीएसपी के अलावा खेतड़ी, खेतड़ीनगर, मेहाड़ा, बबाई थाने सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Related Articles