रींगस के महरोली में युवक की मौत:चारा काटते समय लगा करंट, फर्नीचर का काम करता था
रींगस के महरोली में युवक की मौत:चारा काटते समय लगा करंट, फर्नीचर का काम करता था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : रींगस पुलिस थाना क्षेत्र के गांव महरोली में शनिवार को पशुओं के लिए चारा काटते समय करंट लगने से प्रदीप जांगिड (34) की मौत हो गई। प्रदीप उर्फ गुड्डू अपने घर पर गाय के लिए चारा काट रहे थे। इसी दौरान मशीन से करंट लगने से वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भतीजे शिवम ने पुलिस को रिपोर्ट दी। प्रदीप वार्ड नंबर 4 महरोली के रहने वाले थे। वे गांव में फर्नीचर का काम करते थे। उनकी शादी 2015 में हुई थी। उनके परिवार में 9 वर्षीय बेटा युग और 11 महीने की बेटी वृंदा हैं।
प्रदीप के परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। उनके पिता हनुमान प्रसाद जांगिड़ भी गांव में फर्नीचर का काम करते हैं। समाजसेवी राजू फौजी और जितेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार, प्रदीप ही घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया।