“हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत पंचायती समिति परिसर में हुआ पौधारोपण
"हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत पंचायती समिति परिसर में हुआ पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल “हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत शुक्रवार को नवलगढ़ की पंचायत समिति परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा, विकास अधिकारी रितेश सांखला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
पौधारोपण अभियान में सुरेश कुमार, ओमप्रकाश आलड़िया, बंशीधर कालेर, सुरेन्द्र कुमार, नेमीचंद, बलवीर ढाका, अनुराग महला, रामलाल जाग्रत, सुनीता, सरिता, कविता, विनोद बाजिया सहित समिति के समस्त कर्मचारीगणों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर प्रधान दिनेश सुण्डा ने कहा, “वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है। यदि हम आज पेड़ लगाते हैं, तो भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, जल और पर्यावरण मिलेगा।”
विकास अधिकारी रितेश सांखला ने अपने संबोधन में कहा, “हरियाली बढ़ाना केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर नागरिक को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनना चाहिए।”
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल क्षेत्र को हराभरा बनाना था, बल्कि जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने हेतु जनसहभागिता सुनिश्चित करना भी था। आयोजन के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।