रक्तदान पुण्य का कार्य है – तारा पूनिया
जांगिड़ अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायंस क्लब नवलगढ़ के तत्वावधान में जांगिड़ अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाय सरपंच व कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष तारा पूनिया ने किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि “रक्तदान एक महान पुण्य कार्य है, जिससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।” सभी युवाओं को आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने की। उन्होंने कहा, “जैसे वृक्षारोपण से पर्यावरण बचता है, वैसे ही रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा होती है।”
शिविर में बाय निवासी आलोक कुमार ने 13वीं बार तथा रिसेन्द्र सिंह ने 10वीं बार रक्तदान कर दूसरों को प्रेरणा दी। इसके अतिरिक्त गौरव शर्मा, गिरिश शर्मा, आदित्य सोनी सहित कुल 6 लोगों ने रक्तदान किया। जांगिड़ अस्पताल के कर्मचारियों अशोक पूनिया, सुनील बियान, महेश सैनी, गंगाधर मील, प्रमोद शर्मा, सचिन जांगिड़, सरोज दूत, उषा पाटोदिया, इरफान खान और नेमीचंद गुर्जर ने भी रक्तदान कर सराहनीय योगदान दिया।
एसएन बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संतोष पिलानिया व डॉ. माया सांखला ने भी शिविर में रक्तदान कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। शुभम सोनी (पुत्र सुरेश सोनी) और प्रमोद सहित कुल 22 युवाओं व 5 महिलाओं ने शिविर में रक्तदान किया।
शिविर में विनोद पूनिया, मुरली मनोहर चोबदार, रामावतार सबलानिया, डॉ. शिखरचंद जैन, डॉ. मनीष, डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, जगदीश प्रसाद जांगिड़, पंकज शाह, मनोज रूनला, के.के. डीडवानिया, सुहित पाडिया, महेन्द्र सैनी व रमाकांत सोनी सहित अनेक समाजसेवियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
रक्त संग्रह का कार्य हरि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा किया गया। सभी रक्तदाताओं को अलायंस क्लब की ओर से प्रमाण पत्र और एक माह के आयरन के कैप्सूल निःशुल्क वितरित किए गए।