पपुरना में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का ग्रामीणों किया विरोध, दुकान पर लगाए गए स्मार्ट मीटर वापस हटाना गया
पपुरना में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का ग्रामीणों किया विरोध, दुकान पर लगाए गए स्मार्ट मीटर वापस हटाना गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के पपुरना गांव मे ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने पंहुचे ठेका कंपनी के कर्मचारियों का ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान विरोध ज्यादा होने पर दुकान पर लगाए गए स्मार्ट मीटर को वापस हटाया गया। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा ठेका कंपनी के जरिए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का कार्य करवाया जा रहा है। इस दौरान ठेका कंपनी के कर्मचारी राहुल मेघवाल की दुकान पर स्मार्ट मीटर लगाने पंहुचे। गांव में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा दुकान पर मीटर लगाने का विरोध करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करके स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम को बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने से रोका तथा विरोध देखकर टीम को बिना मीटर लगाए वापस लौटना पड़ा।
ग्रामीणों ने चेतावनी थी अगर भविष्य में बिजली के सही मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अगर टीम आती है तो किसी भी सूरत में नहीं लगने दिया जाएगा। सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं लूटने की एक साजिश है जिसको कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बबाई फीडर कार्यालय के अधीन आने वाले समस्त गांवों मे स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। इसको लेकर पहले ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर अवगत करवा दिया था।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, सुनील नायक बबाई, पिकु गुर्जर माधोगढ, इमरान, रेहान, शुभम महराणिया, राहुल मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजुद रहे।