छात्र हितों की अनदेखी पर SFI का विरोध:उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा 5 सूत्रीय मांगपत्र, छात्रसंघ चुनाव बहाली करने की मांग
छात्र हितों की अनदेखी पर SFI का विरोध:उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा 5 सूत्रीय मांगपत्र, छात्रसंघ चुनाव बहाली करने की मांग

लक्ष्मणगढ़ : राजकीय कॉलेज लक्ष्मणगढ़ में आज स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा। संगठन की प्रमुख मांगों में छात्रसंघ चुनावों की शीघ्र बहाली, कक्षा में 75% उपस्थिति की अनिवार्यता को हटाना, सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित कॉलेजों का सरकारीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस लेना, तथा महाविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त पदों को भरना शामिल है। SFI कार्यकर्ताओं का कहना था कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में छात्र हितों की लगातार अनदेखी हो रही है, जिससे छात्र वर्ग में भारी असंतोष है। इस अवसर पर कई छात्र नेता और संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।