71 किलो डोडा पोस्त से भरी लग्जरी कार पलटी:घायल ड्राइवर के बयान के इंतजार में पुलिस, लाखाऊ के पास हुआ हादसा
71 किलो डोडा पोस्त से भरी लग्जरी कार पलटी:घायल ड्राइवर के बयान के इंतजार में पुलिस, लाखाऊ के पास हुआ हादसा

चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ढाढ़र टोल नाका-लाखाऊ बस स्टैंड के पास एक लग्जरी कार पलट गई। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर मौके पर पहुंचे। कार में घायल अवस्था में मिले ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस से सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मंदसौर, मध्यप्रदेश निवासी दिलीप गवाला (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 71 किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार और डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है। थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि घायल ड्राइवर अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना है कि पहले घायल का इलाज पूरा होने दिया जाएगा। इसके बाद जांच अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे और गिरफ्तारी की जाएगी।