सीकर में उड़ीसा के सीएम का पुतला फूंका:दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे SFI नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जाखड़ गिरफ्तार
सीकर में उड़ीसा के सीएम का पुतला फूंका:दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे SFI नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जाखड़ गिरफ्तार

सीकर : छात्र संगठन एसएफआई ने देश में बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में सीकर में उड़ीसा के सीएम का पुतला फूंका। SFI ने किशन सिंह ढाका भवन से कल्याण सर्किल तक सीएम की शव यात्रा निकाली। वहीं, दिल्ली में उड़ीसा भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे सीकर निवासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जाखड़ सहित SFI के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में नारेबाजी करते हुए नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की गई।

एसएफआई जिला सचिव राकेश मुवाल ने कहा- देश-प्रदेश में छात्राओं व महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उड़ीसा में सौम्या श्री की आत्महत्या की घटना समाज के लिए गंभीर सवाल खड़ा करती है। मुवाल ने आरोप लगाया कि पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल रहा जिसके चलते उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।

मुवाल ने कहा- स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और घरों में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिनमें कई बार केंद्र और राज्य सरकार के नेता भी शामिल हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। एसएफआई ने मांग की है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कानून बनाए।