ओम दास महाराज के सानिध्य में भजन व भंडारा
ओम दास महाराज के सानिध्य में भजन व भंडारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुन्दगढ़ : श्री गणपत दास महाराज सांगलिया धूणी मुकुन्दगढ़ के देवलोकगमन पर 16 वीं व 17 वीं का आयोजन ओम दास महाराज पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। अमर सिंह धीरज सचिव बाबा खींवा दास शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान सांगलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात्रि जागरण में सांगलिया सम्प्रदाय के साधुओं ने एक से एक बढकर भजनों की प्रस्तुति दी।
केशव दास सुजानगढ़, प्रताप दास बिठुडा, कृष्ण दास प्रकाश दास मावा, श्रवण दास सुतोद जगदीश सांगलिया, किशन दास परसरामपुरा, भागीरथ दास जमालपुरा, सुंडा दास, भैर दास, कान दास, खाटू श्याम, कमल दास, मूल दास नवलगढ़, भागीरथ दास डुंडलोद सुन्दर नाथ मुकुन्दगढ़ की उपस्थिति रही। आज सुबह समाधी पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ तत्पश्चात आए हुए संतों को भेंट प्रदान कर ससम्मान विदाई दी गयी।
इस अवसर पर मोहन मास्टर सोटवारा, रामनिवास महरिया प्रवीण रैगर खियां राम, सुरेश फौजी, मदन बेरवाल, भंवर लाल, मदन, सुभाष, मुन्ना बेरवाल, मंगल चन्द, विनोद धेनवाल, बनवारी लाल कङवासरा, राजेश बजाङ, मदन तारपुरा, बीरबल सिंह, हरि सिंह जाखल आदि उपस्थित रहे।