[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओमप्रकाश माहीच को अम्बेडकर शिक्षा समिति का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओमप्रकाश माहीच को अम्बेडकर शिक्षा समिति का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया

ओमप्रकाश माहीच को अम्बेडकर शिक्षा समिति का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : अम्बेडकर शिक्षा समिति ने अपने संगठनात्मक ढांचे का विस्तार करते हुए एडवोकेट ओमप्रकाश माहीच को विधि सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। यह निर्णय समिति के सचिव सीताराम पंवार द्वारा संरक्षक रोहिताश मेहरानिया और अध्यक्ष घीसाराम कबीर की सहमति से लिया गया।ओमप्रकाश माहीच को यह जिम्मेदारी उनकी विधिक दक्षता, अनुशासन और निरंतर सामाजिक योगदान को ध्यान में रखते हुए सौंपी गई है। समिति की ओर से माहीच को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए समाज में एक सकारात्मक पहचान बनाएं और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर सक्रिय रहें। उनकी नियुक्ति पर मोतीलाल दोचानिया, जगदीश मेहरानिया, रघुवीर मास्टर, महावीर माहीच, सज्जन महरिया, शिवप्रसाद महरिया और महावीर महरिया सहित कई समाजसेवियों ने प्रसन्नता जताई है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। समिति का मानना है कि ओमप्रकाश माहीच की सहभागिता से संगठन को विधिक दिशा में सशक्त मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के प्रयास और भी मजबूत होंगे। समिति आगामी समय में संगठन की अन्य इकाइयों में भी योग्य और कर्मठ लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया तेज करने जा रही है, जिससे संगठनात्मक ढांचा और अधिक प्रभावशाली एवं जनोन्मुखी बन सके।

Related Articles