आदिवासी सेवा संस्थान ने पत्रकार संघ झुंझुनूं के समर्थन में दिया ज्ञापन
आदिवासी सेवा संस्थान ने पत्रकार संघ झुंझुनूं के समर्थन में दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनूं की ओर से गुरुवार को जिला सूचना केंद्र की जगह एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) कोर्ट खोले जाने के प्रस्ताव के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया। संस्थान ने ज्ञापन में माँग की कि पत्रकारों की सुविधाओं और सूचना केंद्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए एसीबी कोर्ट के लिए किसी अन्य उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए। संस्था का कहना है कि जिला सूचना केंद्रा पत्रकारों और आमजन के लिए सूचना का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जाना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के महासचिव डॉ. कमल मीणा के साथ सुशील मीणा, सुरेंद्र घुमरिया, कमलेश मीणा, मनीष घुमरिया, बलबीर छापोला और हजारी सुनारी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर पत्रकार संघ झुंझुनूं के समर्थन में आवाज उठाई और इस मुद्दे को जनहित से जुड़ा बताया। ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो न्यूज खतही न्यूज़ बोआने वाले समय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।