लोयल में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध: ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मीटर लगाने आये कंपनी के ठेकेदारों को वापस भेजा
लोयल में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध: ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मीटर लगाने आये कंपनी के ठेकेदारों को वापस भेजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत लोयल में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने बाबा रामदेव मंदिर के पास मुख्य बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने आए कंपनी के ठेकेदारों को वापस भेज दिया। ग्रामीण हवलदार रोहिताश काजला और सूबेदार शीशराम काजला ने बताया कि राज्य सरकार के विद्युत विभाग द्वारा पहले से लगाए गए विद्युत मीटर सही चल रहे हैं और यूनिट भी विद्युत खपत के अनुसार ही बता रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि फिर नए स्मार्ट मीटर लगाने की क्या जरूरत है? उनका आरोप है कि सरकार सभी किसानों और उपभोक्ताओं को लूटने का काम कर रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया गया तो जिले भर में विद्युत विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन छिड़ जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत लोयल में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की स्मार्ट मीटर योजना एक ऐसी साजिश है, जो आम उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने और बिजली कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। यह योजना न तो आपके हित में है और न ही प्रदेश के गरीब व मध्यम वर्ग के लिए। सरकार हर जिले में, यहाँ तक कि उन घरों में भी, जहाँ मीटर बिल्कुल ठीक चल रहे हैं, जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाना चाहती है।
प्रदर्शन के दौरान हवलदार हंसराम लांबा, रघुवीर काजला, भवानी सिंह राजपूत, रमेश काजला, घीसाराम योगी, सुमेर काजला, धुड़ाराम पायल, सूबेदार शेर सिंह, संत कुमार काजला, सुरेश मेघवाल, जगदीश काजला, रामचंद्र काजला, रामनिवास, सत्यनारायण शर्मा, महेंद्र जांगिड़, पंकज बेरवाल, सांवरमल मीणा, रक्षित सेन, दिलीप काजला, राजेंद्र काजला, भोलाराम काजला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।