पत्रकारों के समर्थन में खेतड़ी एसएफआई : सूचना केंद्र की बिल्डिंग के अधिग्रहण का विरोध मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
पत्रकारों के समर्थन में खेतड़ी एसएफआई : सूचना केंद्र की बिल्डिंग के अधिग्रहण का विरोध मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केंद्र की बिल्डिंग के अधिग्रहण को लेकर अब विरोध तेज हो गया है। खेतड़ी में एसएफआई ने पत्रकारों के समर्थन में उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसएफआई ने चेतावनी दी कि यदि पत्रकारों की कार्यस्थली यानी सूचना केंद्र की बिल्डिंग को अधिग्रहण किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।ज्ञापन सौंपते समय संगठन का नेतृत्व एसएफआई जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार नायक एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने किया। उनके साथ बड़ी संख्या में एसएफआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं और सूचना केंद्र की यह बिल्डिंग वर्षों से पत्रकारों की गतिविधियों का केंद्र रही है। ऐसे में इसे अधिग्रहण करने की योजना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग न केवल पत्रकारों की पहचान से जुड़ी हुई है, बल्कि आमजन के हित भी इससे जुड़े हैं। सूचना, समाचार संग्रहण, संवाद व जनसरोकार से जुड़ी गतिविधियां यहीं से संचालित होती हैं। ऐसे में यदि इस भवन को किसी अन्य उद्देश्य से अधिग्रहित किया गया, तो इससे ना केवल पत्रकारों की स्वतंत्रता बाधित होगी बल्कि आमजन को भी नुकसान पहुंचेगा। एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे को हल्के में न ले। यदि समय रहते पत्रकारों के हित में सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया तो संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस मौके पर पायल नायक ईशिका सैनी, पिंकू गुर्जर, मनीषा, लक्ष्मी, रुखसार, प्रियांशु, पिंटू मीणा, उमेश नायक, तेजपाल रेहान कुरेशी, नाजुक, लक्ष्मी, दीपक कटारिया सहित अनेक एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।