इस्लामपुर में अघोषित बिजली कटौती ने बरपाया कहर, ग्रामीणों में रोष
इस्लामपुर में अघोषित बिजली कटौती ने बरपाया कहर, ग्रामीणों में रोष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में इन दिनों हो रही अत्यधिक बिजली कटौती से आमजन खासा परेशान नजर आ रहा है। विभाग की ओर से जब चाहे तब बिजली की कटौती कर ली जाती है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना दिन व रात में लगभग 5 से 6 घंटे बिजली कटौती की जा रही है जिससे गर्मी की शिद्दत में ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार व लंबे समय तक हो रही बिजली कटौती से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गई। बुधवार को भी दिन में लगभग 4 से 5 घण्टे बिजली कटौती की गई। लम्बे समय तक हो रही बिजली कटौती से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस दिन विभाग को कटौती करनी हो उसके पहले दिन आमजन को इसकी सूचना देनी चाहिए। ग्रामीणों ने विभाग से बिजली कटौती पर अंकुश लगाने की मांग की है।