[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी प्रेस क्लब का गठन चौथमल शर्मा बने अध्यक्ष जबकि रामावतार सोनी और गणेश सैनी बने उपाध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी प्रेस क्लब का गठन चौथमल शर्मा बने अध्यक्ष जबकि रामावतार सोनी और गणेश सैनी बने उपाध्यक्ष

गुढ़ागौड़जी प्रेस क्लब का गठन चौथमल शर्मा बने अध्यक्ष जबकि रामावतार सोनी और गणेश सैनी बने उपाध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

गुढ़ागौड़जी : कस्बे के प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकारों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुढ़ागौड़जी प्रेस क्लब का गठन किया गया। सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार चौथमल शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया। मनोज खेदड़ को संरक्षक बनाया गया। गणेश सैनी बड़ागांव, रामवतार सोनी बुगाला को उपाध्यक्ष, मोहनलाल सैनी चंवरा को सचिव, जेपी महरानियां हीरवाना को सहसचिव, सवाई सिंह छावसरी को महासचिव, राकेश सैनी नेवरी को कोषाध्यक्ष, नरेश डूडी भोड़की को सहकोषाध्यक्ष, रेणु वर्मा गुढ़ागौड़जी को मीडिया प्रभारी, दिनेश जाखड़ धमोरा को सहमीडिया प्रभारी और गजानंद जाखड़ धमोरा, संजय रेप्सवाल रघुनाथपुरा, गोपीकिशन सोनी बुगाला, मोहम्मद जावेद छावसरी को सदस्य बनाया गया। नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सभी पत्रकारों ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रेस क्लब संरक्षक द्वारा समस्त प्रेस क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी पत्रकारों ने एक जुटता का परिचय देते हुए जिला सूचना केंद्र को अधिग्रहण करने का विरोध जताया तथा तहलसीदार कुलदीप भाटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Related Articles