कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अभियान की शुरूआत : अभियान में 1160 पौधे वितरित किए जाएंगे
कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अभियान की शुरूआत : अभियान में 1160 पौधे वितरित किए जाएंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया
सीकर : कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सीकर जिले के सरकारी स्कूलों, कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं गाँव ढाणियों में पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को महात्मा गांधी स्कूल भादवासी में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छायादार, सजावटी, औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए गए । इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताकर पौधे को पेड़ बनाने की शपथ भी दिलाई गई ।
प्रकृति बचाने का एकमात्र उपाय पौधारोपण – डॉ फगेड़िया
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि इस मानसून में कमूल एनजीओ सीकर द्वारा 1160 पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे और पौधारोपण अभियान के तहत इस सप्ताह में कुल 586 पौधे वितरित किए जा चुके हैं । महात्मा गांधी स्कूल भादवासी में आयोजित पौधारोपण अभियान में डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि वर्तमान समय में प्रकृति बचाने का एकमात्र उपाय पौधरोपण है । अतः ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेड़ लगाने चाहिए ।
इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी रामसिंह, विकास फगेड़िया, सरोज कुमारी, शारदा, मंजू, सुशीला, राकेश, सुनील सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।