खेतड़ी बस डिपो परिसर में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रैफर
खेतड़ी बस डिपो परिसर में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रैफर

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बस डिपो परिसर में सोमवार दोपहर को एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खरखड़ा की रहने वाली युवती बस डिपो परिसर में बदहवास अवस्था में पड़ी हुई थी। इस दौरान राहगीरों ने उसे नाम पता पुछा तो वह कुछ नहीं बता पा रही थी। युवती की तबीयत खराब होने पर राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी गई। इस दौरान 108 एंबुलेंस के पायलट अजीत सिंह निर्वाण व ईएमटी प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचे तथा युवती को राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया।
इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने युवती का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दे कर मौके पर बुलाया गया तथा हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। युवती की माता ने बताया कि उसकी बेटी घर से बैंक में जाने के लिए आई थी। जहरीला पदार्थ खाने के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। सूचना पर एचसी सुगन सिंह युवती के जाने के बाद अस्पताल पंहुचे, जहां उन्होंने घटना के बारे में जानकारी जुटाई। युवती के पास मिले बैग में तीन पैकेट जहरीला पाउडर, पानी, कोल्डड्रिंक की बोतल व एक रजिस्टर पाया गया। युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात भी सामने आई है।फिलहाल युवती के जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
सूचना देने के आधे घंटे बाद पंहुची पुलिस
खेतड़ी में युवती के सुसाइड के प्रयास के दौरान पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी अस्पताल से सौ मीटर दूर पुलिस मौके पर नहीं पंहुच सकी। सुसाइड के प्रयास का केस आने पर ड्यूटी डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों के साथ युवती को एंबुलेंस से झुंझुनूं भेज दिया गया। युवती के जाने के बाद एचसी सुगन सिंह अस्पताल में पंहुचे तथा अस्पताल में युवती के बारे में जानकारी जुटाई।