[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्षमताओं को पहचानकर अनुशासन व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

क्षमताओं को पहचानकर अनुशासन व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने डाइट में किया पौधरोपण, विद्यार्थियों को दिया कैरियर गाइडेंस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित रखने में सहायक हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल को अपना कर्तव्य समझें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने डीएलएड विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान में तकनीकी कौशल व ज्ञान के साथ नियमित पुस्तक अध्ययन की आदत विकसित करें। नियमित अध्ययन व अनुशासित दिनचर्या प्रत्येक लक्ष्य के लिए आधार है।
उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपने अंदर की क्षमताओं को पहचानते हुए मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सेवा, शिक्षा, नवाचार और तकनीक जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की बात कही। सीडीईओ व डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र उपाध्याय, कुसुम शेखावत, विजयलक्ष्मी शेखावत, प्रसन्ना मीणा, ओमप्रकाश बारूपाल, भीष्म प्रकाश सहारण, ओमप्रकाश कस्वां, राजेंद्र झाझड़िया, राकेश मोटसरा, मंजू चौधरी, महेन्द्र शर्मा, संजय गुप्ता, अफजल अली, हेमन्त, श्यामलाल, निहालसिंह लांबा, रामनिवास चाहर सहित डीएलएड विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles