[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू जिले में पीएमएमएसवाई के तहत खारा पानी एक्वाकल्चर कलस्टर विकास के होंगे कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू जिले में पीएमएमएसवाई के तहत खारा पानी एक्वाकल्चर कलस्टर विकास के होंगे कार्य

चूरू जिले में पीएमएमएसवाई के तहत खारा पानी एक्वाकल्चर कलस्टर विकास के होंगे कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा चूरू जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पीएमएमएसवाई के तहत खारा पानी के एक्वाकल्चर कलस्टर के विकास कार्य करवाए किए जाएंगे। मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद इरशाद खान ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा 27 जनू, 2025 को चूरू जिले में खारा पानी एक्वाकलस्टर के लिए अधिसूचना जारी की गई है उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लागू की गई है, जो कि मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने, पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाने, उच्च आय उत्पन्न करने, संगठित तरीके से मत्स्य पालन व एक्वाकल्चर की वृद्धि और विस्तार को तेज करने के लिए कलस्टर-आधारित दृष्टिकोण को अपनाने पर केन्द्रित है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र में उत्पादन और प्रसंस्करण कलस्टर्स पर मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है, ताकि क्लस्टर आधारित दृष्टिकोण में मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर क्षेत्र के विकास में अपने प्रयासों को मजबूत किया जा सके। भारत सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा चूरू कलस्टर में गतिविधियों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles