[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देहरादून शूटिंग चैंपियनशिप में पिलानी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन:सुमन शर्मा को गोल्ड, हर्षिल और जॉनी शर्मा ने जीते ब्रॉन्ज मेडल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

देहरादून शूटिंग चैंपियनशिप में पिलानी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन:सुमन शर्मा को गोल्ड, हर्षिल और जॉनी शर्मा ने जीते ब्रॉन्ज मेडल

देहरादून शूटिंग चैंपियनशिप में पिलानी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन:सुमन शर्मा को गोल्ड, हर्षिल और जॉनी शर्मा ने जीते ब्रॉन्ज मेडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : देहरादून में आयोजित 0135 इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पिलानी के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी शूटर खिलाड़ियों का वापसी पर थार शूटिंग अकेडमी में भव्य स्वागत किया गया। चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों से आए 500 से अधिक शूटर्स ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में सुमन शर्मा ने पिस्टल महिला वर्ग में गोल्ड मेडल, हर्षिल शर्मा ने पिस्टल जूनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल और जॉनी शर्मा ने पिस्टल श्रवण-बाधित वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया।

वहीं राइफल वर्ग में साहिल ताखर, गौतम वर्मा, नवीन पूनिया, और पिस्टल वर्ग में अवंतिका आर्य, प्रसिद्ध श्योराण व हर्ष श्योराण ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मामूली अंतर से पदक से चूकते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन सुनिश्चित किया है।

थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी में विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रीति मान और विशिष्ट अतिथि संदीप डूडी ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए। अंतरराष्ट्रीय कोच धर्मेंद्र डूडी को भी सम्मानित किया गया।

नरेंद्र डूडी ने कोच धर्मेंद्र डूडी की अनुशासित कोचिंग और तकनीकी दक्षता की सराहना की। प्रीति मान ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और एकाग्रता को सफलता का कारण बताया। समारोह में सुधीर शर्मा, प्रियंका और पंडित राजकुमार समेत कई युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। अकादमी का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है।

Related Articles