चिड़ावा में ऑटो चालकों को पौधे वितरण:पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत दिए 101 पौधे, देखभाल की ली शपथ
चिड़ावा में ऑटो चालकों को पौधे वितरण:पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत दिए 101 पौधे, देखभाल की ली शपथ

चिड़ावा : चिड़ावा में पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण अभियान को लेकर ऑटो चालकों को 101 पौधे वितरण किए गए। साथ ही ऑटो चालकों को पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। सूरजगढ़ रोड पर भाजपा युवा नेता सुरेश भूकर के नेतृत्व में ऑटो यूनियन संघ के ऑटो चालकों को पौधे वितरण किए गए। इस दौरान भूकर ने सभी को पौधों को परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करने की शपथ भी दिलाई। भूकर ने बताया कि श्रावण माह, जो प्रकृति और अध्यात्म का प्रतीक है, इसी पुण्य अवसर पर हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं।
इस मौके पर विकास पायल, श्रवण भड़िया, संदीप सोलंकी, सुशील नायक, सोनू अडूका, सनिल, मुकेश, अनिल शर्मा, आरिफ मलिक, संजय, विशाल, बिट्टू, विक्की, जग्गू, नरेश सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।