[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के वार्ड 23 में बिजली व्यवस्था सुधार:पेड़ की टहनी गिरने से टूटे तार, नया पोल लगाकर 200 घरों में आपूर्ति बहाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के वार्ड 23 में बिजली व्यवस्था सुधार:पेड़ की टहनी गिरने से टूटे तार, नया पोल लगाकर 200 घरों में आपूर्ति बहाल

चिड़ावा के वार्ड 23 में बिजली व्यवस्था सुधार:पेड़ की टहनी गिरने से टूटे तार, नया पोल लगाकर 200 घरों में आपूर्ति बहाल

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड 23 के सिक्का मोहल्ले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को स्थायी रूप से बहाल कर दिया गया है। श्योराण गेस्ट हाउस के सामने एक पेड़ की टहनी बिजली के तारों पर गिरने से आपूर्ति बाधित हुई थी। इस लाइन से करीब 200 घरों में बिजली की सप्लाई होती है। शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने बिजली निगम को पेड़ की टहनियों को हटाने की सूचना दी थी। शनिवार को कर्मचारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। रात को टहनियों के भार से तार टूट गए। रविवार सुबह एफआरटी टीम मरम्मत के लिए पहुंची। टहनियां हटाते समय एक टहनी तार पर गिरी। इससे बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

रात को स्थानीय निवासियों ने बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। विकास केडिया, इमरान खान, मुराद सिक्का, लीला सिक्का, रामावतार टेलर और शबीर सिक्का समेत कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद रात को ही अस्थाई रूप से तार जोड़कर बिजली आपूर्ति शुरू की गई। सोमवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नया पोल लगाकर व्यवस्था को स्थायी रूप से सुचारू किया।

Related Articles