[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं सूचना केंद्र में पुस्तकालय को हटाने की तैयारी:छात्रों और आमजन में नाराजगी, पत्रकारों ने भी जताया विरोध, SFI ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं सूचना केंद्र में पुस्तकालय को हटाने की तैयारी:छात्रों और आमजन में नाराजगी, पत्रकारों ने भी जताया विरोध, SFI ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं सूचना केंद्र में पुस्तकालय को हटाने की तैयारी:छात्रों और आमजन में नाराजगी, पत्रकारों ने भी जताया विरोध, SFI ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सूचना केंद्र में वर्ष 1990 से संचालित वाचनालय और पुस्तकालय को हटाए जाने की प्रक्रिया को लेकर छात्रों और आमजन में असंतोष की लहर दौड़ गई है। सोमवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सांकेतिक रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध दर्ज कराया। इस रैली में छात्र-छात्राओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और कुछ पुस्तक प्रेमियों ने भी भाग लिया।

इस सूचना केंद्र को जिला प्रशासन की ओर ACB कोर्ट के लिए प्रदान किया जा रहा है। पत्रकार संगठन भी प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहे है। सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ है। पत्रकारों ने भी कलेक्टर से मिलकर इस फैसले का विरोध जताया है।

छात्रों की पढ़ाई का केंद्र

SFI की ओर से बताया गया कि सूचना केंद्र झुंझुनूं शहर के बीचों-बीच एक ऐसा स्थान है, जहां छात्र वर्षों से अध्ययन करते आए हैं। यहाँ स्थापित वाचनालय और पुस्तकालय का उपयोग न केवल छात्र बल्कि स्थानीय शिक्षक, प्रतियोगी परीक्षार्थी और अन्य पढ़ने-लिखने वाले नागरिक भी करते रहे हैं। पिछले 30 वर्षों में यह स्थान जिले के शैक्षिक केंद्रों में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि सूचना केंद्र में संचालित यह वाचनालय और पुस्तकालय शहर के सैकड़ों छात्रों की पढ़ाई का केंद्र रहा है। यहां हर रोज दर्जनों छात्र सुबह से शाम तक बैठकर पढ़ाई करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी रहा है, क्योंकि उन्हें शहर में न तो पढ़ने का उपयुक्त स्थान मिलता है और न ही पुस्तकालय जैसी सुविधा। ऐसे में इस स्थान को खत्म किया जाना केवल एक भवन परिवर्तन नहीं, बल्कि अध्ययनशील युवाओं के भविष्य से जुड़ा विषय है।

झुंझुनूं सूचना केंद्र में पुस्तकालय वाचनालय को हटाने की तैयारी
झुंझुनूं सूचना केंद्र में पुस्तकालय वाचनालय को हटाने की तैयारी

प्रतियोगी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी

प्रदर्शन के दौरान SFI से जुड़ी छात्र नेता पलक ने भी कहा कि यह केंद्र वर्षों से छात्रों के लिए एक सुरक्षित और शांत वातावरण देता आया है। यह निर्णय यदि बिना विकल्प तय किए लागू किया गया तो इससे कई प्रतियोगी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि SFI आगे भी छात्रों के हक में आवाज उठाती रहेगी, ताकि जिले में शिक्षा-संवेदनशील वातावरण बना रहे।

रैली सूचना केंद्र से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां छात्रों ने नारे लगाते हुए प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित किया। इसके बाद SFI प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यह मांग की गई कि सूचना केंद्र में वाचनालय और पुस्तकालय को यथावत बनाए रखा जाए और अगर कोई बदलाव प्रस्तावित हो तो छात्रों से संवाद कर ऑप्शनल समाधान निकाला जाए।

छात्रों और आमजन में नाराजगी, पत्रकारों ने भी जताया विरोध, SFI ने किया प्रदर्शन
छात्रों और आमजन में नाराजगी, पत्रकारों ने भी जताया विरोध, SFI ने किया प्रदर्शन

कलेक्टर से मिलकर फैसले का विरोध जताया

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सूचना केंद्र एकमात्र ऐसा स्थल है, जो बिना शुल्क लिए पूरे जिले के छात्रों और पाठकों को सुलभ वातावरण में पढ़ने का अवसर देता है। यहां उपलब्ध समाचार पत्र, प्रतियोगी पुस्तकें और सैकड़ों संदर्भ सामग्री वर्षों से अध्ययन का आधार रही हैं। पुस्तकालय में आने वाले छात्र न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक और वैचारिक दृष्टि से भी विकास करते हैं, जिसे बंद करना या स्थानांतरित करना जल्दबाजी और असंतुलन पैदा करने वाला कदम होगा।

Related Articles