पुलिस का बड़ा खुलासा:घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 20 से अधिक वारदातों का कबूलनामा
पुलिस का बड़ा खुलासा:घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 20 से अधिक वारदातों का कबूलनामा

झुंझुनूं : कोतवाली थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने झुंझुनूं शहर, मलसीसर व गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में बीस से अधिक वारदात करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी दिन में रैकी करते। ऐसा घर ढूंढते जो सूना रहता है। फिर योजना बनाकर रात को आते और गहने, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाते। इस मामले में और सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकती है।
सीओ सिटी वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 28 मई को नरेन्द्र सिंह जाट निवासी ढेवा का बास थाना सदर झुंझुनूं हाल शास्त्री नगर वार्ड नबर 16 ने रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार सहित आपके गांव ढेवा का बास गया हुआ था। रात को चोर मुय गेट का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। इस पर थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया । संदिग्ध नजर आने वाले वाहन व व्यक्तियों की तलाश के लिए जिले में करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए। संदिग्ध व्यक्तियों की सीडीआर प्राप्त की जाकर विश्लेषण किया गया। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरतार कर लिया गया। पूछताछ़ में आरोपियों ने बीस से अधिक वारदात करना कबूल कर लिया है। सीओ सिटी शर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।
इनको किया गिरफ्तार
- अजय कुमार पुत्र हवासिंह जाति नायक उम्र 25 साल निवासी भावठडी थाना सूरजगढ हाल ग्रीन सिटी बाकरा रोड झुंझुनूं, इसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
- राजकुमार ऊर्फ बीनू पुत्र शंकरलाल जाति नायक उम्र 24 साल निवासी भावठडी थाना सूरजगढ जिला झुंझुनूं हाल ग्रीन सिटी बाकरा रोड झुंझुनूं। इसके खिलाफ एक मामला पहले से दर्ज है।
- सौरभ स्वामी पुत्र लक्ष्मण स्वामी उम्र 23 साल निवासी लोहसना बडा पुलिस थाना दूधवाखारा जिला चूरू। पुलिस ने बताया कि यह मास्टरमाइंड है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
यह थे पुलिस टीम में
थानाधिकारी हरजिन्दर सिंह, एसआई प्यारेलाल, एसआई जयप्रकाश सिंह, एएसआई सुनीता, एचसी सुभाष, सिपाही संदीप, योगेन्द्र व प्रवीण जाखड़ पुलिस टीम में शामिल थे। डिप्टी ने बताया कि खुलासे में सिपाही प्रवीण जाखड़ की विशेष भूमिका रही।
यह वारदात कबुली
- झुंझुनूं झुंझुनूं शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में पांच वारदात
- झुंझुनूं शहर के गुढा रोड पर चार वारदात
- झुंझुनूं शहर के आर्मी अस्पताल के पीछे कॉलोनियों में तीन से चार वारदात
- झुंझुनूं शहर के पुरानी सब्जी मण्डी क्षेत्र में दो-तीन वारदात
- झुंझुनूं शहर के राणीसती मार्ग के आस-पास दो-तीन वारदात
- झुंझुनूं शहर के मण्डावा मोड के आस-पास दो तीन वारदात
- झुंझुनूं शहर के चूरू मार्ग के आस-पास पांच वारदात
- झुंझुनूं शहर के हाउसिंग बोर्ड में एक वारदात
- पुलिस थाना सदर क्षेत्र में एक वारदात
- पुलिस थाना गुढागौडजी क्षेत्र में एक वारदात
- मलसीसर क्षेत्र में एक वारदात