[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनुसूचित जाति के विकास के लिए नई पहल:जिला स्तर पर मिलेगा ऋण, ब्याज और पेनल्टी में छूट की घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अनुसूचित जाति के विकास के लिए नई पहल:जिला स्तर पर मिलेगा ऋण, ब्याज और पेनल्टी में छूट की घोषणा

अनुसूचित जाति के विकास के लिए नई पहल:जिला स्तर पर मिलेगा ऋण, ब्याज और पेनल्टी में छूट की घोषणा

चूरू : राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक ने चूरू के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने विभागीय योजनाओं में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की। नायक ने बताया कि अब ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। पहले ऋण प्रदेश स्तर से वितरित किए जाते थे। अब इस प्रक्रिया का विकेन्द्रीकरण कर दिया गया है। जिला स्तर के अधिकारियों को ऋण वितरण की शक्तियां दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने ऋणियों के लिए राहत की घोषणा की है। जो लोग ऋण नहीं चुका पाए हैं, उनके लिए अतिरिक्त ब्याज और पेनल्टी माफ की गई है। साथ ही एकमुश्त राशि जमा करवाने की सुविधा भी दी गई है। नायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस दिशा में लगातार काम हो रहा है। कार्यक्रम में एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

Related Articles